नई दिल्ली, जुलाई 31 -- OnePlus Pad Lite First Sale Live: कम दाम में धांसू टैबलेट तलाश रहे हैं को आपके लिए अच्छी खबर है। OnePlus Pad Lite की बिक्री कल (1 अगस्त) से भारतीय बाजार में शुरू होने जा रही है। सेल में यह टैब अपनी लॉन्च प्राइस से 3,000 रुपये सस्ता मिलेगा। ऑफर्स का लाभ लेकर ग्राहक इसे केवल 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस टैबलेट में 9340mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह वाई-फाई और LTE दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट है। टैब 11-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर और खासियत के बारे में सबकुछ...अलग-अलग वेरिएंट की कीमत, ऑफर और उपलब्धता भारत में वनप्लस पैड लाइट की कीमत 6GB+128GB (Wi-Fi) वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये से शुरू होती है। इसके 8GB+...