नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपनी होम कंट्री चीन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर वाला OnePlus Ace 6T पेश किया है और इस डिवाइस ने पहली सेल में ही रिकॉर्ड बना दिए हैं। वनप्लस चाइना के प्रेसिडेंट Li Jie Louis ने दावा किया है कि नए डिवाइस को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने पिछले रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। यह फोन धाकड़ 8300mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है। दावा है कि OnePlus Ace 6T की सेल शुरू होने के बाद चंद मिनट्स में ही इसका स्टॉक खत्म होने लगा। दावा है कि साल 2025 में इसके कॉम्पिटीटिव मॉडल्स के मुकाबले इस फोन ने सभी के पूरे दिन के सेल फिगर्स को पीछे छोड़ दिया है। यानी यह फोन अन्य मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा खरीदा गया है। दावा है कि पहले 10 मिनट में ही इस डिवाइस के ढेरों यूनिट्स धड़ाधड़ बिक...