नई दिल्ली, जून 3 -- वीवो से जुड़े टेक ब्रैंड iQOO की ओर से बीते दिनों iQOO Neo 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था और इस डिवाइस की पहली सेल Amazon पर शुरू हो गई है। यह फोन 144Hz रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं। नए iQOO Neo 10 स्मार्टफोन को चार रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया है। इस डिवाइस के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट 33,999 रुपये कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसके अलावा 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 35,999 रुपये कीमत पर मिल रहा है। साथ ही 16GB रैम के साथ ...