नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- क्रिस्टल जड़ा स्मार्टफोन और ईयरबड्स की पहली सेल भारत में शुरू होने जा रही है। मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने ब्रिलियंट कलेक्शन को पेश किया था, जिसमें Motorola Razr 60 फोल्डेबल फोन और Moto Buds Loop ईयरफोन का Swarovski Edition शामिल है। दोनों डिवाइस स्वारोवस्की क्रिस्टल एक्सेंट के साथ पैनटोन आइस मेल्ट फिनिश में आते हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और यूनिक लगते हैं। मोटोरोला रेजर 60 में 35 हैंड-सेट क्रिस्टल के साथ 3D क्विल्टेड लेदर जैसा डिजाइन है और इसमें फोल्डेबल फोन के लिए एक क्रॉसबॉडी केस भी शामिल है। नए डिवाइस कल यानी 11 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि ओरिजनल मोटोरोला रेजर 60 को इस साल मई में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400X प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।स्वारोवस्की एडि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.