लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पहली सितंबर को कल स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थी पंच संकल्प लेंगे। 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के एक लाख विद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से पूरे देश में पांच लाख स्कूलों में कराए जाने वाले इस आयोजन के माध्यम से चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और समाज सेवा का साधन बनाने का संकल्प लिया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा अनुशासन, पर्यावरण, चरित्र निर्माण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक भावी पीढ़ी के निर्माण के प्रति एक सकारात्मक वातावरण सृजित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत स्कूलों में ऐसा वातावरण तैयार करने की कोशिश की जा रही है, जिससे वहां कोई भेदभाव नहीं रहे सभी समभाव से सीखने और...