नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- * मेरे पहले बच्चे का जन्म ऑपरेशन से हुआ था। मैं दोबारा प्रेग्नेंट हूं और चाहती हूं कि दूसरा प्रसव सामान्य हो। क्या यह संभव है? सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए मुझे अपनी जीवनशैली में अभी किन चीजों को शामिल करना चाहिए? - प्रिया तिवारी, गोरखपुर पहले बच्चे का जन्म ऑपरेशन से होने के बाद भी दूसरे बच्चे का जन्म सामान्य प्रसव के माध्यम से संभव है। अगर आपके पहले बच्चे का जन्म किसी ऐसे वजह के कारण ऑपरेशन से हुआ है, जो बार-बार नहीं हो सकता और इस प्रेग्नेंसी में अगर आपको कोई ऐसी समस्या नहीं है, जिसमें सी-सेक्शन जरूरी हो, तो सीजेरियन की जगह दूसरी बार सामान्य प्रसव संभव है। इसमें कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है। अगर पहली सर्जरी की स्टिच बहुत पतली हो या प्रसव के दौरान उस पर बहुत ज्यादा दबाव पड़े, तो वह फटने का डर...