लखनऊ, सितम्बर 28 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म Ajey: The Untold Story of a Yogi के बॉक्स ऑफिस पर न चलने को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर तंज कसते हुए लिखा कि फिल्म पर्दे पर हारी है, लेकिन डॉयलागबाजी जारी है। भाजपा के विधायक भी फिल्म देखने नहीं गए। ये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "फिल्म पर्दे पर हारी है, पर डॉयलॉगबाजी जारी है। सुना है भाजपा के 4 विधायक भी फिल्म देखने नहीं गए, न ही किसी ने फिल्म देखते हुए अपनी फोटो डाली, लगता है फिल्म बनवाने वाले, फिल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गये थे। इस हिसाब से तो सरकार गिरी हुई मानी जाएगी और ये वो पहली सरकार होगी जो सदन में नहीं, सिनेमा हॉल में गिरी है।" फ़िल्म पर्दे पर हारी है, पर डॉयलॉगबाजी जारी ...