मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार की पहली गोरखपुर-पटालिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शहरवासियों ने इस ट्रेन का स्वागत किया। केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, विधायक विजेंद्र चौधरी व मेयर निर्मला साहू ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बापूधाम मोतिहारी के लिए रवाना किया। मंत्री के साथ मेयर निर्मला साहू, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने ट्रेन से बापूधाम मोतिहारी तक का सफर भी किया। दोपहर में जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर तालियों के बीच उसका स्वागत किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान जंक्शन पर 11 मिनट तक ट्रेन रुकी। इसका नियमित परिचालन रविवार से शुरू होगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। गोरखपुर...