हरिद्वार, जून 11 -- पथरी जंगल में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह मोहम्मद उर्फ काठा पीर दरगाह के मेले का आगाज 11 जून से पहली रोशनी के साथ हो गया है। जिसका समापन रविवार को होगा। यह मेला 5 दिनों तक तहसील प्रशासन की देख रेख मे चलता है। वही मेले का ठेका भी एसडीएम द्वारा कराया गया है। मेले में बाहर जनपद से आने वाले जायरीन मेले का लुत्फ उठाने में लगे है। मेले में मानवता की मिसाल बने समाज सेवी सलीम अहमद हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मेले में आने वाले जायरीनों को निःशुल्क चाय पानी व रहने की जगह उपलब्ध करा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...