बोकारो, मार्च 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पहला रोजा के साथ ही रमजान का पाक महिना शुरु हो गया। पहले दिन सुबह सेहरी के बाद शाम को इफ्तार की गई। रमजान को लेकर अहले सुबह से ही घरों में तैयारियां शुरू हो गई थीं। खुदा की इबादत कर नमाजियों ने अमन- चैन व खुशहाली की दुआ की। रविवार को पांचो वक्त की नमाज अता कर अल्लाह की इबादत की व उनकी रहमत पाने की दुआ की। रमजान को लेकर पहले दिन बाजारों में भी अन्य दिनो के मुकाबले चहल पहल देखी गई। रोजेदारों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करते दिखे। ईद को लेकर गुलजार होने लगा बाजार रमजान माह को लेकर बाजारों की रौनक भी बढ़ गई है। मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में शाम के बाद बजार मे लोगों की उपस्थिति बढ़ी है। कपड़ा दुकानदार ऋषभ ने बताया कि लोगों ने अपना व अपने परिवार के लिए नए कपड़े, टोपी व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी शुरू कर ...