गोरखपुर, जून 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इस्लामी नए साल की पहली तारीख शुक्रवार को शहर में शिद्दत से हजरत उमर रदियल्लाहु अन्हु और इमाम हुसैन की याद में मनाई गई। मस्जिदों में जुमा की नमाज के बाद तकरीर में दोनों शख्सियतों की शिक्षाओं और संघर्षों पर रोशनी डाली गई। सब्जपोश हाउस मस्जिद, जाफरा बाजार पर अल कलम एसोसिएशन और मकतब इस्लामियात की ओर से हजरत उमर व शुहदाए कर्बला की याद में लोगों को शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी और पर्चे वितरण के माध्यम से इस्लाम की शिक्षाओं का प्रचार किया गया। सुन्नी विद्वानों ने हजरत उमर की न्यायप्रियता, प्रशासनिक दक्षता और इस्लामी कैलेंडर की शुरुआत को ऐतिहासिक बताया। मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में 'जिक्रे शुहदाए कर्बला महफिल की शुरुआत हुई। नायब काजी मुफ्ती अजहर शम्सी ने कहा कि इमाम हुसैन ने यजीद के अन...