आरा, जुलाई 16 -- -एडमिशन को विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही आरा। दो वर्षीय बीएड के पहले चरण में नामांकन प्रकिया की तिथि में एक दिन का विस्तार किया गया है। अब पहली मेधा सूची से 17 जुलाई तक नामांकन होगा। पूर्व में 16 जुलाई नामांकन लेने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित थी। तिथि बढ़ने से अब तक एडमिशन से वंचित विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में एडमिशन को विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। इधर, डॉ. अरविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एड़ौरा, दुलारपुर के निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अब तक महाविद्यालय में सीईटी-बीएड 2025 प्रथम मेधा सूची की ओर से भेजे गये 100 अभ्यर्थियों में से 71 अभ्यर्थियों ने तीन हजार रुपये एलएनएमयू, दरभंगा की वेबसाइट पर जमा कर सीट आवंटन करवाया है। इनमें 67 अभ्यर्थियों ने प्रथम वर्ष का शुल्क ...