गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- गाजियाबाद। स्नातक में दाखिलों की रफ्तार काफी धीमी गति से चल रही है। कॉलेज विद्यार्थियों की राह देख रहे हैं, लेकिन विद्यार्थी दाखिला लेने नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार को पहली मेरिट में दाखिले का अंतिम दिन होने के बाद भी बहुत कम दाखिले हुए। आज दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में पहली मेरिट में आठ अगस्त से चल रही दाखिला प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। पहली मेरिट में आठ, 11, 12, 13 और 18 अगस्त को दाखिले हुए। इन पांच दिनों में जीटी रोड स्थित शंभू दयाल पीजी कॉलेज में बीए की 480 सीट पर अब तक 50 दाखिले हुए हैं, जबकि बीकॉम की 240 सीटों पर केवल 10 ही दाखिले हुए हैं। परंपरागत की अपेक्षा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अधिक दाखिले हुए हैं। नंदग्राम स्थित मान्यवर कांशीराम कॉलेज में बीए ...