गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम चांद के दीदार के साथ शुक्रवार या शनिवार से शुरू होगा। इस अवसर पर मस्जिदों और घरों में 'जिक्रे शुहदाए कर्बला की महफिलों का सिलसिला पहली मुहर्रम से दसवीं मुहर्रम तक चलेगा। मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु ने कर्बला में अपने परिवार और साथियों की कुर्बानी देकर जुल्म के खिलाफ डट जाने का पैगाम दिया। उन्होंने रोजा रखने, इबादत, कुरआन की तिलावत, फातिहा ख्वानी और अमन-भाईचारे की अपील की। सुब्हानिया मस्जिद के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद, पानी पिलाने, कपड़े बांटने और पौधरोपण जैसे नेक कामों के साथ कर्बला के शहीदों को याद करें। शहर में कई जगहों पर विशेष महफिलें होंगी, जिनमें ...