नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- एक प्रेमी को छोड़कर दूसरे संग लिव इन रिलेशनशिप। फिर दूसरे को छोड़कर पहले के पास जाने के लिए वह इतनी बेचैन थी कि बाधा बनने पर हत्या तक कर दी। 21 साल की अमृता चौहान की खौफनाक कहानी ने पूरे देश को चौंका दिया है। दिल्ली में आईएएस-आईपीएस का ख्वाब देखने वाले 32 साल के रामकेश मीणा की जिस चालाकी से अमृता ने हत्या की उसे देखकर पुलिस भी चकित है। फॉरेंसिक साइंस में ग्रैजुएट अमृता ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए 'सबूतों वाले विज्ञान के ज्ञान', और क्राइम शो देखकर बनाई आपराधिक मानसिकता का पूरा इस्तेमाल किया। मुरादाबाद की रहने वाली अमृता चौहान पढ़ाई-लिखाई में अच्छी थी। लेकिन उतनी ही शरारती भी। उम्र के साथ उसकी शैतानी हरकतें भी बढ़ने लगीं। बात इस कदर आगे बढ़ चुकी थी कि परिवार ने जुलाई 2024 में अखबार में विज्ञापन देकर उसके सा...