नई दिल्ली, फरवरी 16 -- टेक अरबपति एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म देने का दावा करने वाली महिला ने कुछ नए खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के मालिक के साथ अपने संबंध के बारे में उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर बातचीत की। एशले सेंट क्लेयर ने कहा कि मस्क के साथ उनका रिश्ता मैसेज के जरिए शुरू हुआ। द पोस्ट को उन्होंने बताया कि 53 वर्षीय टेस्ला चीफ फनी और डाउन टू अर्थ इंसान हैं। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि बच्चे को सीक्रेट रखा जाए। क्लेयर ने अपनी बेटे का नाम गुफ्त ही रखने को कहा मगर यह जरूर बताया कि वह खुश और स्वस्थ है। 26 वर्षीय सेंट क्लेयर ने कहा, 'मेरा बच्चा मेरे साथ हुई सबसे परफेक्ट चीज है। मैं कुछ भी नहीं बदलना चाहती हूं।' मालूम हो कि एशले सेंट क्लेयर ने शुक्रवार को उस वक्त इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी, जब...