महाराजगंज, फरवरी 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में सरकारी क्रय केंद्रों पर पहली मार्च से गेहूं की खरीद होगी। इसके लिए सभी क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है। जिला विपणन कार्यालय किसानों को एसएमएस भेजकर पंजीकरण कराकर समय से तौल कराने का अनुरोध कर रहा है। सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद 28 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद पहली मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। गेहूं की खरीद के लिए 166 क्रय केंद्रों का निर्धारण कर सक्रिय कर दिया गया है। हालांकि अभी खेतों में गेहूं की बालियां फूट रही हैं और फसल तैयार होने में 20 दिन से अधिक समय लग सकता है। बीते वर्ष प्रदेश भर में गेहूं खरीद कम होने पर अबकी बार रिकार्ड खरीद की तैयारी चल रही है। बीते वर्ष गेहूं की खरीद लक्ष्य से काफी कम हुई थी। लक्ष्य एक लाख 17 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष केवल 19.31 प्र...