वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के विधि संकाय में शनिवार को पहली महामना मालवीय राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से 22 टीमों ने भाग लिया जिसमें विधि विश्वविद्यालयों से लेकर महाविद्यालय तक शामिल थे। प्रतियोगिता का खिताब राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ पंजाब की टीम ने जीता। प्रतियोगिता में शामिल टीमों ने 'संवैधानिक नैतिकता के बदलते आयाम तथा न्यायालय की भूमिका' पर प्रभावी एवं तार्किक भाषण प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति पीके गिरी, न्यायमूर्ति आरएल शुक्ला और न्यायमूर्ति जेपी तिवारी मौजूद रहे। विजेताओं को सम्मानित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास प्रदान करते हैं और विधि क्षेत्र में संवाद कौशल को सुदृढ़ करते ...