लखनऊ, जनवरी 26 -- पहली मंजिल से गिरे पुताई मजदूर की सिर पर चोट लगने से मौत ज्यादा खून बहाने से हुई मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली के आर्य नगर में घर की पुताई कर रहा मजदूर छज्जे से फिसल कर नीचे आ गिरा। पहली मंजिल से नीचे गिरने के बाद मजदूर के सिर पर गंभीर चोटें आई। आनन फानन में मजदूर को जिला अस्पताल लेकर आया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि ज्यादा खून बहाने से मौत हुई है। रविवार को आशीष अग्रवाल के घर में पुताई का काम चल रहा था। इसी दौरान सुरेश 50 पुत्र बैजू निवासी बेहड़ा शाह थाना कोतवाली देहात, पुट्टी भरने का काम कर रहे थे। छज्जे पर पड़ी पुट्टी में फिसलने के बाद वह नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल मजदूर को राहगीर व साथ काम कर रहे दिलीप समेत कई लोग जिला अस्पताल पह...