बलरामपुर, जून 27 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के खरझार नाला तटबंध कटान के कगार पर पहुंच गया है। वहीं बेला नदी के काटन से भी ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व ही शिकायत कर तटबंध व रेन कट को दुरुस्त कराने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्य न कराए जाने से ग्रामीणों के सामने संकट मंडराने लगा है। महराजगंज तराई के ललिया रोड पर स्थित खरझार नाला पर 3 वर्ष पूर्व लाखों की लागत से तटबंध निर्माण का कार्य कराया गया था। लेकिन पिछले वर्ष आई बाढ़ के तबाही से लगभग 60 मीटर की दूरी तक तटबंध टूट गया। इसके बाद बाढ़ खंड ने खाना पूर्ति करते हुए जैसे तैसे तटबंध का मरम्मत कराया। लेकिन बाढ़ के एक झोंके से ही इस बार बांध पर दरार आ गई। मरम्मत न होने से बांध टूटने के कगार पर पहुंच गया है। ग्रामीण विजय, तुलाराम, तुलसी, बाबूलाल व नसीम...