नई दिल्ली, जून 5 -- Silver price hits record high: देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत ने अब तक के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को चांदी 2,000 रुपये उछलकर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। यह चांदी के अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 19 मार्च को चांदी 1,03,500 रुपये किलोग्राम पर पहुंच गया था।हिंदुस्तान जिंक के शेयर पर टूटे निवेशक चांदी में तेजी की वजह से हिंदुस्तान जिंक के शेयर 5 जून को लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 497 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। शेयर की क्लोजिंग 5.24% बढ़कर 492.10 रुपये के स्तर पर हो गई। बता दें कि हिंदुस्तान जिंक भारत में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है, और यह न्यूनतम 99.9 प्रतिशत शुद्धता के साथ रिफाइंड सिल्वर का उत्पादन करता है। बुलियन की कीमतों में तेज उछाल से ...