नई दिल्ली, जुलाई 19 -- HDFC Bank bonus share: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को अपने पहले बोनस इश्यू की घोषणा की। इसके तहत बैंक के बोर्ड ने 1:1 अनुपात में शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी। यह पहली बार है जब बैंक ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने डिविडेंड देने की भी बात कही है।बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट एचडीएफसी बैंक बोनस शेयर के तहत शेयरधारकों को उनके पास मौजूद 1 रुपये मूल्य के प्रत्येक मौजूदा पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के बदले 1 रुपये अंकित मूल्य का एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर मिलेगा। रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 27 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।डिविडेंड का ऐलान एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। इसके लिए ...