नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते संकट की वजह से राजधानी में कई सख्त फैसले लागू किए गए हैं।18 दिसंबर से दिल्ली में दूसरे राज्यों की ऐसी गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो बीएस-6 मानक से कम की हैं। ऐसा पहली बार होगा जब राजधानी में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलने वाली गाड़ियों को भी प्रतिबंध के दायरे में रखा गया है। मंगलवार को जब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली से बाहर पंजीकृत BS-VI स्टैंडर्ड से कम की सभी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए फ्यूल टाइप का जिक्र नहीं किया है। लाइव हिन्दुस्तान ने ट्रैपिक डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी पुष्टि की है। हमें बताया गया है कि प्रतिबंध BS-III और BS-IV सभी गाड़ियों पर है, भल...