नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी- फ्रैक्टल एनालिटिक्स के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी अमागी मीडिया लैब्स और स्टेंट मैन्युफैक्चरर सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज को भी आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है। आइए आईपीओ की डिटेल जान लेते हैं।फ्रैक्टल एनालिटिक्स आईपीओ फ्रैक्टल अपने आईपीओ के माध्यम से कुल 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इश्यू के तहत 1,279.3 करोड़ रुपये के नए शेयर और 3,620.7 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफस) शामिल है। इस वर्ष अगस्त में सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट पेपर के अनुसार वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक टीपीजी समूह की सहयोगी कंपनी टीपीजी फेट ...