नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारतीय करेंसी रुपया ने पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 रुपये के स्तर को पार किया है। हालांकि, इससे सरकार को टेंशन नहीं है। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी.अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का स्तर 90 के पार होने के बावजूद सरकार इस गिरावट को लेकर चिंतित नहीं है। इसके साथ ही नागेश्वरन ने कहा कि रुपये में गिरावट मुद्रास्फीति या निर्यात पर प्रतिकूल असर नहीं डाल रही। उन्होंने कहा कि रुपया कमजोर होने से निर्यात को समर्थन मिलता है, लेकिन आयात महंगा हो जाता है। लागत बढ़ाने से पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक्स और आभूषण जैसे आयात-निर्भर क्षेत्रों में कीमतों पर दबाव बन सकता है। हालांकि, सीईए ने उम्मीद जताई कि डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में अगले साल सुधार आएगा।ऑल टाइम लो पर रुपया बुधवार को रुपया पहली बा...