हापुड़, अक्टूबर 14 -- हापुड़। पराली की जलाने के एक मामले के अलावा सेटेलाइट ने कोई मामला नहीं पकड़ा हैं, परंतु उसके बावजूद भी हापुड़ की हवा इस वर्ष में पहली बार 200 एक्यूआई का स्तर पार कर गई है। हापुड़ के गढ़ नगर में सांस लेने में भी लोगों को दिक्कत आने लगी है। दिवाली से पहले ही हापुड़ की आबोहवा खतरनाक स्तर की तरफ पर जा रही हैं, क्योंकि 24 घंटे के दौरान वेबसाइट पर आ रहे आंकड़ों में सुबह 8 बजे एक्यूआई 381 के पास दिखाई दे रहा है। दिवाली से पहले फिर से देश में छा रही धुंध ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। जबकि 13 अक्तूबर तक पहले हापुड़ की आबोहवा बहुत अच्छी थी। ग्रीन जोन में होने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी। परंतु अब धूल और धुएं के कण हवा में इतने घुल गए कि पीएम 10 का स्तर 230 तक जा पहुंचा था जबकि पीएम 2.5 का स्तर भी तक पहुंच चुका है। ...