भागलपुर, नवम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इस सीजन में पहली बार रात का पारा 15.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। सर्द पछुआ हवा से दिन ढलने के बाद से ही लोगों की देह ठंड से सिहर जा रही है। सुबह में तो ठंड कुछ और ही सितम ढा रही है। राहत की बात ये है कि दिन में सूरज चमक रहा है, जिससे लोगों को ठंड से बहुत हद तक राहत मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले चार दिनों में जहां दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है तो वहीं रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। 1.2 डिसे उछला दिन का पारा तो रात का पारा एक डिसे लुढ़का बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन का पारा जहां 1.2 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं रात का पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.3 डि...