नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- डेटा एनालिटिक्स फर्म ट्रेंडफोर्स का अनुमान है कि 2024 में iPhone 16 लाइनअप की तुलना में iPhone 17 सीरीज की कुल शिपमेंट में 3.5% की वृद्धि होगी। इस अनुमान के साथ, फर्म ने Apple iPhone 17 लाइनअप के कुछ खास स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं, जिसमें चार मॉडल शामिल होंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone17 Pro Max मॉडल 12GB रैम के साथ आने वाले पहले आईफोन होंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के किस मॉडल में क्या खास होगा और कितनी हो सकती है इनकी कीमत...iPhone 17 ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 17 में 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल एमोलेड ऑन-सेल डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो एलटीपीओ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें TSMC की 3 एनएम प्रोसेस पर बेस्ड A19 चिप और 8GB ...