कटिहार, जुलाई 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार के शिक्षा इतिहास में रविवार का दिन मील का पत्थर बन गया। पहली बार जिले के 195 अपग्रेड प्लस टू स्कूल और 927 प्राइमरी स्कूलों को हेडमास्टर मिले हैं। वर्षों से खाली इन पदों के कारण स्कूलों में संचालन और अनुशासन में खामी महसूस की जा रही थी। अब इन शिक्षकों की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि स्कूलों में शैक्षणिक माहौल सुदृढ़ होगा और प्रशासनिक कामकाज भी बेहतर ढंग से चलेगा। जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर रविवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचे और लंबे इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र पाकर प्रसन्नता जताई। डीईओ ने दी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि प्लस टू स्कूलों में 195 और प्राइमरी ...