नई दिल्ली, मई 21 -- पहली बार हवाई जहाज में बैठने का एहसास ही कुछ अलग होता है। जब पहली फ्लाइट की टिकट हाथ में होती है और बोर्डिंग पास मिल जाता है, तो दिल में एक मीठी सी हलचल शुरू हो जाती है। आसमान में उड़ने का सपना अब बस कुछ पलों की दूरी पर होता है। खिड़की वाली सीट पाने की उम्मीद, बादलों के ऊपर से धरती को देखने की उत्सुकता और एयरोप्लेन के टेकऑफ का अनुभव; ये सब मिलकर इस सफर को यादगार बना देते हैं। लेकिन इस खुशी के साथ थोड़ी घबराहट भी जरूर होती है। सिक्योरिटी चेक कैसे होगा? प्लेन में कैसे बैठना है? ऐसे ना जाने कितने सवाल दिमाग में घूमते रहते हैं। मगर घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो आपकी पहली फ्लाइट की जर्नी ना सिर्फ आरामदायक, बल्कि पूरी तरह से बेफिक्र और मजेदार बन सकती है। तो चलिए जानते हैं फ्लाइट में ट्रैवल...