नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- वायु प्रूदषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के नाम पर जुटे कुछ लोगों ने दिल्ली में नया बवाल खड़ा कर दिया। इंडिया गेट के पास खराब हवा को लेकर शुरू हुई नारेबाजी नक्सलियों के समर्थन तक पहुंच गई। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने यहां एक ऐसे मिर्ची कांड को भी अंजाम दिया जिससे पुलिस भी सकते में है। इंडिया गेट के सी हेक्सागन के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने वाले पुलिसकर्मियों पर मिर्ची वाले स्प्रे से हमला कर दिया गया। पुलिस अब देश विरोधी नारेबाजी करने वालों और स्प्रे हमला करने वाले लोगों की पहचान में जुटी है। दो एफआईआर दर्ज करके अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को इंडिया गेट के पास बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे थे। प्रदूषण के विरोध के नाम पर इकट्ठा हुए इन लोगों में ज्यादातार लोग युवा थे। थोड़ी ही देर में माहौल बिगड़ने ...