मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पहली बार 15 अगस्त को पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण होगा। डीएम सुब्रत क़ुमार सेन ने इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा होंगे। इस बार मुख्य समारोह के परेड में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन सीआरपीएफ और एसएसबी को भी आमंत्रित करेगा। डीएम ने बताया कि समारोह पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी है। मुख्य समारोह के सीधा प्रसारण की जिम्मेवारी डीएम ने आईटी मैनेजर व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को दी है। अधिकारियों को कहा गया है कि समारोह के ...