मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- सोमनाथ सत्योम, मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा के दौरान बॉर्डर इलाके के साथ-साथ शहर के अंदर भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी पुलिस की चौकसी कड़ी होगी। इसके लिए चेक पोस्ट लगाए जाएंगे। पहली बार रेलवे स्टेशन, बस व ऑटो स्टैंड, मॉल, सरकारी अस्पताल आदि के बाहर जांच के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। बिहार पुलिस की विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर एसएसपी, मुजफ्फरपुर रेल पुलिस सहित सूबे के सभी एसएसपी व एसपी को पत्र भेज इसका निर्देश दिया है। साथ ही इसपर तत्काल अमल करने को कहा है। पत्र के मुताबिक शहर के अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों पर भी नजर रखनी है। इसके लिए साइबर कैफे, होटल, रेस्टूरेंट, बड़ी दुकान, लॉज और चाय-नाश्ता की दुकानों पर भी औचक जांच करने को कहा गया है। यहां तक की किरायेदारों के सत्यापन को...