प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) भी अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। स्क्रूटनी व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस साल अहम बदलाव किए गए हैं। 25 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित करने के बाद बोर्ड ने 19 मई तक उन परीक्षार्थियों से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है। पूर्व के वर्षों में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में तो होती थी लेकिन कई बार परीक्षार्थी उससे भी संतुष्ट नहीं होते थे और हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर देते थे। कोर्ट के निर्देश पर कई बार विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से भी कॉपियां जंचवानी पड़ी है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ब...