मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता नीट 2025 परीक्षा को लेकर मेरठ जिले में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परीक्षा को सुव्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के लिए प्रशासन ने रोडमैप तैयार कर लिया है। इस बार परीक्षा केंद्रों के चयन में खास सावधानी बरती गई है और तय किया गया है कि निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। मेरठ जिले में 20 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 9600 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। नीट परीक्षा के लिए मेरठ जिले में समन्वयक (कॉर्डिनेटर) के रूप में केन्द्रीय विद्यालय (केवी) सिख लाइंस मेरठ के प्रधानाचार्य रवि प्रताप को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को जानकारी दी कि परीक्षा की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं, साथ ही डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) कार्यालय को परीक्षा केंद्रों की सूची भी भेज दी गई ह...