संभल, अप्रैल 16 -- संभल शहर की प्रशासनिक तस्वीर अब बदलने जा रही है। जिले में पहली बार सिटी मजिस्ट्रेट का पद सृजित कर तैनाती की गई है। अलीगढ़ के एसडीएम रहे सुधीर कुमार को संभल का पहला सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 24 नवंबर को शहर में भड़की हिंसा के बाद हालातों पर काबू और बेहतर निगरानी के लिए शासन ने नया पद सृजित कर यह बड़ा कदम उठाया गया है। 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत और 29 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिसे शासन ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिले में प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी थी। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के पत्र पर शासन ने संभल शहर में सिटी मजिस्ट्रेट का पद सृजित करने के साथ अलीगढ़ में एसडीएम सुधीर कुमार को पहले सिटी मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती भी कर दी। वह...