नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 12 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 8250 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया। कारोबार के आखिर में टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर 11.88 पर्सेंट की तेजी के साथ 8144.60 रुपये पर बंद हुए। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन अपने शेयर का बंटवारा कर रही है। टाटा ग्रुप की यह दिग्गज कंपनी पहली बार अपने शेयर बांट रही है। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 880 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 10 टुकड़े में शेयर बांट रही है कंपनी, तय की रिकॉर्ड डेटटाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने पिछले दिनों शेयर के बंटवारे (स्टॉक स्प...