नई दिल्ली, जुलाई 23 -- स्मॉलकैप स्टॉक केसर एंटरप्राइजेज में बुधवार को धुआंधार तेजी आई है। केसर एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को BSE में 20 पर्सेंट चढ़कर 113.13 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली है। दो कारोबारी दिन में केसर एंटरप्राइजेज के शेयर 43.8 पर्सेंट उछल गए हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। कंपनी अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। पिछले एक महीने में केसर एंटरप्राइजेज के शेयरों में 51 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। शेयर बांटने को लेकर 24 जुलाई को है मीटिंगशेयर बांटने को लेकर केसर एंटरप्राइजेज के बोर्ड की मीटिंग 24 जुलाई 2025 को होनी है। कंपनी पहली बार अपने शेयर का बंटवारा करने की तैयारी में है। केसर एंटरप्राइजेज ने 21 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में बताय...