बहराइच, जुलाई 5 -- महसी , संवाददाता । उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित 27वीं प्री-यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में बहराइच के युवक ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। शूटिंग में बहराइच जिले को मिलने वाला यह पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले शूटिंग क्षेत्र में जिले में किसी को हासिल नहीं हुआ था। मथुरा के बीएसए कालेज में आयोजित यूपी प्री स्टेट 2.10 मी एअर राइफल शूंटिंग चैंपियनशिप में बहराइच निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड हासिल किया। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन महासचिव जीएस सिंह ने कहा कि सभी वर्गों में युवा खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । यहां से क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। भूपें...