पूर्णिया, जुलाई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन माह के पावन अवसर पर कटोरिया में गुलाबबाग सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह सेवा शिविर इस बार पहली बार आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य 30 दिनों तक कांवरियों एवं शिवभक्तों को पूरी तरह निःशुल्क सेवा प्रदान करना है। इस सेवा शिविर में भोजन, नाश्ता, फलाहार, दवाइयों की सुविधा, साथ ही रुकने और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिससे कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिविर का संचालन गुलाबबाग सेवा शिविर समिति द्वारा किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष बबलू भगत ने बताया कि यह सेवा शिविर श्रद्धालुओं की भक्ति, सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है और इ...