मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार युवाओं ने उत्साह और जिम्मेदारी का अद्भुत परिचय दिया। मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में गजब का जोश और उत्साह दिखा। कई युवा सुबह-सुबह ही अपने परिवार या दोस्तों के साथ मतदान केंद्र पहंुचे। मतदान के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को गर्व से दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर साझा कर दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। युवाओं की इस बढ़ती भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि नई पीढ़ी देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को समझती है और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भूमिका निभाना चाहती है। युवाओं का यह उत्साह आने वाले समय में लोकतंत्र को और अधिक सशक्त तथा जीवंत बनाएगा। मतदातान के बाद पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटरो...