वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी। भाजपाजनों ने रविवार को बूथवार आयोजन कर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' को सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री के पहली बार मतदाता बने युवाओं का सम्मान करने के आह्वान का स्वागत करते हुए ऐसे आयोजन करने का निर्णय लिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सुंदरपुर, शहर दक्षिणी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बिन्दु माधव वार्ड, जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने डोमरी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने मिंट हाउस, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने गुरुधाम और पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कैंट विस क्षेत्र के बूथ सं. 64 पर प्रधानमंत्री को सुना। वहीं गुलाब बाग एवं मर्चेंट नेवी कॅरियर एकेडमी सामने घाट लंका पर नवीन कपूर, आलोक श्रीवास्तव, हरिकेसरी, अजय गुप्ता, कुवरकांत सिंह, विनोद भारद्वाज, योगेश वर्मा, प्रदेश मंत...