पूर्णिया, नवम्बर 12 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता।अमौर में मतदान को लेकर युवाओं में बहुत उत्साह रहा। पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदान के बाद अपनी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालते रहे। वही युवाओं ने अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। अधिकतर युवाओं ने सुबह दस बजे तक ही मतदान कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों और पड़ोसियों खासकर वृद्धों का वोट डलवाने में उनकी मदद की। युवाओं ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए खूब मेहनत की। पहली बार वोट डालने आईं प्रिया भगत, सरबत जहा, असमत आरा,अरश्दी आदि ने कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र की पहचान है। कहा कि वोट डालने पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि जैसे समारोह में हिस्सा लिया हो। वही पहली बार वोट डालने के बाद निशा, निभा, रिंकी, मनीषा, पायल, नादिरा आदि भी उत्साहित नजर आईं। युवतियों ने कहा कि...