समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- रोसड़ा। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार युवा मतदाताओं की भूमिका विशेष रूप से प्रमुख दिखी। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह और जिम्मेदारी दोनों का अद्भुत मेल देखने को मिला। मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही कई बूथों पर युवा मतदाताओं की कतारें यह संदेश दे रही थीं कि नई पीढ़ी न सिर्फ जागरूक है, बल्कि अपने मत का महत्व भी भली-भांति समझती है। जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं ने विकास, सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार को प्रमुख मुद्दा मानते हुए मतदान किया। रोसड़ा शहर के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 342 पर पहली बार मतदान करने पहुंची शालिनी कुमारी, श्रेया भर्वे, प्रिंस कुमार और पीयूष कुमार ने कहा कि उनका वोट ऐसे प्रतिनिधि को जाएगा जो युवाओं के भविष्य को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा सके।...