मधेपुरा, नवम्बर 7 -- मधेपुरा, हिटी। जिले के सभी चार विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में अलग उत्साह नजर आया। आलमनगर विधानसभा के मिड्ल स्कूल शेखपुरा बूथ पर वोट डाल कर लौटी बीए की छात्रा सोनाली कुमारी और मोनाली कुमारी काफी खुश नजर आई। दोनों छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने से वे काफी खुश हैं। पहली बार वोट डालने का अच्छा अनुभव रहा। मधेपुरा विधानसा क्षेत्र के पीएस कॉलेज मतदान केन्द्र पर पहली बार वोट डालने वाली मोनी परवीण ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर उसने वोट किया है। साईस्ता परवीण ने कहा कि उसे इस बात की खुशी है कि नई सरकार बनाने में उसकी भी भूमिका होगी। जगजीवन आश्रम में बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्र में पहली बार वोट डाल कर निकली आसना सोनी ने कहा कि पहली बार ...