किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज के हरवाडाँगा निवासी शम्भू साह की दोनों पुत्री रुचि कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान राज्य के भविष्य को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा कर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और शिक्षा सुधार जैसे मुद्दे पर जो भी सरकार बने उसे ध्यान देने चाहिए। फोटो 11 नवंबर केगंज 38 : पहली बार वोट करने के बाद सेल्फी लेती युवती छोटे परिसर में तीन मतदान केंद्र बहादुरगंज। निज संवाददाता नप बहादुरगंज अंतर्गत विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर प्राथमिक विद्यालय कन्या बेनी के छोटे परिसर में तीन बूथों बूथ नंबर 247,249 एवं 250 का संचालन वोटरों के लिए थोड़ी परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...