जमुई, नवम्बर 11 -- गिद्धौर । निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार वोट देने वाले युवाओं में उत्साह चरम पर देखा गया। युवाओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विकास के मुद्दे पर मतदान करने की बात कही। संदीप कुमार पासवान ने कहा कि उन्होंने विकास के लिए वोट किया है। उन्होंने कहा कि हमें जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए। सड़क, नाली, स्कूल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक को मिलनी चाहिए। वहीं सियाराम मांझी ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार वोट दिया है। उनका कहना है कि शिक्षा के साथ रोजगार भी जरूरी है। उन्होंने कहा सरकार में बदलाव होते रहना चाहिए तभी लोकतंत्र मजबूत बनता है। इस्तियाक अंसारी ने कहा कि इस बार के चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि ऐसे ...