महाराजगंज, जनवरी 26 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। राजीव गांधी पीजी कॉलेज नौतनवा में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई द्वारा रविवार को महाविद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने परिसर की साफ सफाई कर आसपास जमा गंदगी से होने वाली संक्रामक बीमारियों पर चर्चा की गई। पहले बार मतदान का हिस्सा बनने वाले विद्यार्थियों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने पहली बार नए वोटर बन रहे छात्र-छात्राओं को अपने वोट के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताया। बताया कि मतदान हमारा अधिकार है। हमें अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। संगोष्ठी के बाद एनएसएस एवं एनसीसी की छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।...