भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम) डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत सहित सभी निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने मतदान पदाधिकारियों को उनके मतदान कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। ब्रीफिंग में बताया गया कि चुनाव सामग्री और ईवीएम प्राप्त करने के दौरान किन-किन बातों को ध्यान में रखना होगा। डीएम ने कहा कि बड़े वाहन पर दो तीन मतदान केंद्र के पोलिंग पार्टी को टैग किया गया है। जो आसपास या रास्ते में पड़ने वाले मतदान केंद्रों के कर्मी हैं। वे सभी एक साथ जाएंगे और मतदान के पश्चात एक साथ आना है। उन्होंने कहा कि इस बार वाहनों के लिए डीजल आपूर्ति की व्यवस्था डिस्पैच सेंटर पर ही कर दी गई है। ताकि पेट्रोल पंप के जाम से नहीं जूझना पड़े। उन्होंन...