बलिया, नवम्बर 15 -- मनियर। स्थानीय ब्लॉक के अजनेरा निवासी अश्वनी सिंह ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर आल इंडिया में 40वी रैंक प्राप्त करने के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने के बाद शुक्रवार की शाम अश्वनी के पहली बार गांव आने पर प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर अश्वनी सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। अश्वनी ने बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव पर ही खेजुरी के निजी स्कूल में हुई थी। कक्षा छह तक यहां पढ़ने के बाद पिताजी मुझे लेकर प्रयागराज चले गए। वहां कक्षा सात से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया यूनिवर्सिटी प्रयागराज से प्राप्त किया। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। सम्मानित करने वालों में इस...